आगंतुक गणना

4519513

देखिये पेज आगंतुकों

Vegetables seed distribution programme under SCSP

अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा दिनांक 20-10-2022 को अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति उपयोजना से पंजीकृत 315 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. नीलिमा गर्ग, फसल सुधार प्रभाग के वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उपयोजना डॉ.विशम्भर दयाल,फसल उत्पादन प्रभाग अध्यक्ष डॉ. पी. एल.सरोज एवं फसल सुधार प्रभाग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पांडेय उपस्थित थे। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत सम्मिलित 315 किसानों को लहसुन, प्याज, मिर्च, टमाटर, मूली, धनिया,तथा पालक का बीज किसानों को किचन गार्डन तथा व्यवसायिक स्तर पर खेती करने हेतु वितरित किया गया। वैज्ञानिक डॉ. विशम्भर दयाल ने किसानों को लहसुन एवं प्याज की व्यवसायिक खेती के लाभ के बारे में अवगत कराया कि लहसुन, प्याज एवं मिर्च का मसाला वर्गीय फसलों में प्रमुख स्थान है। यह ऐसी फसलें हैं जिनकी मांग वर्ष भर बनी रहती है इनकी खेती करके किसान बंधु अच्छी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं तथा इन फसलों के विपणन में भी समस्या नहीं रहती। लहसुन में कई आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं और इसका उपयोग कई औषधीय रूपों में किया जाता है इसके अलावा टमाटर, मूली, धनिया, पालक की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। डॉ. विशम्भर दयाल ने किसानों को किचन गार्डन के लाभ के बारे में बताया कि वें इन सब्जियों को उगाकर ताजी, पोषण युक्त एवं रसायन रहित तथा बाजार से खरीदने वाली दैनिक सब्जियों को घर तथा खेत में सुगमता से उगाकर सेवन कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित किसानों को 10 क्विंटल लहसुन, 75 किलो रबी प्याज,10 किलो मूली, 30 किलो धनिया, 20 किलो पालक, 1500 ग्राम मिर्च 1300 ग्राम टमाटर का बीज, किसानों को निदेशक महोदय के तत्वाधान में वितरित किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र कुमार गौतम एवं मोहम्मद शादाब की सक्रिय सहभागिता रही।